उन्नाव : जिले के माखी में दुष्कर्म के मामले में सीबीआई के गवाह ने दुष्कर्म पीड़िता के चाचा व उसके ड्राइवर पर जान-माल की धमकी देने का आरोप लगाकर एसपी से कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने सफीपुर के सीओ को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। सीबीआई के पीड़ित गवाह का आरोप है कि दुष्कर्म पीड़िता के चाचा का नाम लेकर उसके ड्राइवर ने उसके पक्ष में सही गवाही न देने की बात कही। ऐसा न करने पर उसे ठिकाने लगाने की धमकी दी है।
दिल्ली में लापरवाही से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित
पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के गांव में रहने वाले सीबीआई के गवाह ने सोमवार को एसपी आनंद कुलकर्णी को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि जेल में बंद दुष्कर्म पीड़िता के चाचा का ड्राइवर 18 नवंबर को शाम 5 बजे उसके घर पहुंचा और परिवार के लोगों से गाली-गलौज की। उसने परिवार के लोगों से कहा कि पीड़िता के चाचा का संदेश लाया हूं।
कानपुर : मरीजों से खिलवाड़ जारी, नर्सिंगहोम होने थे सील, धड़ल्ले से चल रहे
चाचा ने उसे फोन कर कहा है कि तुम्हें (गवाह) गवाही में जो कहने को कहा गया था, वह नहीं कहा। अब इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी। पीड़ित के अनुसार ड्राइवर ने दुष्कर्म पीड़िता के चाचा का संदेश सुनाते हुए जान-माल की धमकी दी है। एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि शिकायतीपत्र मिला है। सीओ सफीपुर कृपाशंकर को मामले की जांच दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।