Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी में उड़ी KKR, दिल्ली ने चार विकेट से दी मात

kuldeep yadav

kuldeep yadav

मुम्बई। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) (14 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी और ओपनर डेविड वार्नर (42) तथा रोवमैन पॉवेल (नाबाद 33) की उपयोगी पारियों से दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को आईपीएल (IPL) मुकाबले में गुरूवार को चार विकेट से हरा दिया।

दिल्ली ने कोलकाता को 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन पर रोक दिया और फिर 19 ओवर में छह विकेट पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज की। दिल्ली की सात मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि कोलकाता को आठ मैचों में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है।दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

कोलकाता की तरफ से नीतीश राणा ने 34 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 रन, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों में चार चौकों के सहारे 42 रन और रिंकू सिंह ने 16 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाये।

राशिद खान ने लगाया जीत के छक्के, गुजरात पांच विकेट से जीता

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने पारी के आखिरी ओवर में रिंकू सिंह, नीतीश राणा और टिम साउदी के विकेट झटके। मुस्तफिजुर ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए। चेतन सकारिया और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

कोलकाता का अन्य कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुंच सका। सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच तीन, वेंकटेश अय्यर छह और बाबा इंद्रजीत छह रन बनाकर आउट हुए। आंद्रे रसेल खाता खोले बिना कुलदीप की गेंद पर स्टंप हो गए । कुलदीप ने अय्यर, इंद्रजीत और सुनील नारायण के विकेट भी झटके।

मैक्सवेल की वेडिंग पार्टी पर विराट ने किया जमकर धमाल

Exit mobile version