Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को कुमार संगकारा ने लताड़ा, हार के लिए ठहराया दोषी

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगकारा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के हाथों करारी हार के लिए अपनी टीम को दोषी ठहराया और कहा कि टॉस और पिच को इसके लिए दोष नहीं दिया जा सकता।

जिमी नीशाम और नाथन कूल्टर नाइल ने बेहतरीन गेंदबाजी करके राजस्थान रॉयल्स की टीम को नौ विकेट पर 90 रन ही बनाने दिए। मुंबई इंडियन्स ने इशान किशन के 25 गेंदों पर नॉटआउट 50 रन से आठ विकेट से जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा।

संगकारा से पूछा गया कि क्या टॉस ने अहम भूमिका निभाई, उन्होंने कहा, ‘आप ऐसा कह सकते हैं। हम यहां शारजाह में नहीं खेले थे और अन्य मैचों को देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि आज यह थोड़ा बेहतर है और शायद इसमें थोड़ी तेजी है।’ उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘लेकिन जब आपको केवल 90 रन का बचाव करना होता है तो यह मुश्किल होता है।

यह तभी संभव है जबकि आप पावरप्ले में बहुत कम रन देकर कुछ विकेट हासिल करते हो।’ संगकारा ने कहा, ‘हमारे लिए वह अहम पल था जब हमने पावरप्ले में 41 रन बनाए थे। हमारा प्लान 13 से 14 ओवर तक इसी रनरेट से रन बनाने का था। हमारे पास सात विकेट बचे थे और हम एक या दो गेंदबाजों को निशाना बनाकर 15वें ओवर के बाद के लिए मंच तैयार कर सकते थे।’

नीरज चोपड़ा ने कराया स्पेशल फोटोशूट, फैंस के उड़े होश

उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से हम परिस्थितियों के अनुरूप नहीं खेल पाए और मुंबई इंडियन्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की और हमने लगातार विकेट गंवाए इसलिए किसी भी समय मैच के दौरान हम हावी होकर नहीं खेल पाए। इसलिए गलती पिच या टॉस की तुलना में हमारी अधिक थी।’ शारजाह की पिच में इस बार रन बनाना मुश्किल हो रहा है और बल्लेबाजों को इस पर जूझना पड़ रहा है।

संगकारा ने कहा, ‘इस तरह के विकेट चुनौतीपूर्ण होते हैं और इनसे अच्छी तरह से तालमेल बैठाना महत्वपूर्ण होता है। हमने मैच से पहले भी शारजाह के विकेट को लेकर बात की थी कि बल्लेबाजों को क्या करना है और गेंदबाजों को क्या करने की जरूरत है।

Exit mobile version