90s के दौर में अगर किसी सिंगर ने लोगों के दिलों पर राज किया तो वे दिग्गज सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) हैं। कुमार सानू ने अपने करियर में हजारों गाने गाए और एक दौर तो ऐसा था कि उन्होंने कई फिल्मों के सारे गानों को अपनी आवाज दी।
कुमार सानू ने अपने करियर में कई अवॉर्ड जीते लेकिन उन्हें एक बात का हमेशा से मलाल रहा है। इतने गाने गाने के बाद भी उन्हें एक भी नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला और इसी बात के कारण वे खासा निराश हैं।
कुमार सानू का कहना है कि दूसरे देशों में उनके गानों को खूब पसंद किया गया लेकिन भारत में उनके टैलेंट की कोई कद्र नहीं की गई। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि विदेशों में उनके काम को पसंद किया गया है और अवॉर्ड भी दिए गए लेकिन भारत देश को उनमें कोई खूबी नजर नहीं आती है। उन्होंने कहा है कि हमारे देश में क्वालिटी और कैपेबिलिटी पर ध्यान नहीं दिया जाता है।
समंदर किनारे ऑरेंज बिकिनी में सारा की बोल्ड फोटो ने लगाई आग
एक इंटरव्यू में कुमार सानू ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स और सिंगिग करियर को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने इंडस्ट्री में कई बार न्यूकमर का साथ दिया है।’ अपने नए गाने ‘ओह जाना’ के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे अली खान रोमानी ने बनाया है जो म्यूजिक कंपोजर और लिरिक्स राइटर हैं। रोमानी ने किसी दूसरे शख्स के जरिए मुझसे संपर्क किया और कहा कि मैं न्यूकमर हूं क्या आप मेरा ये गाना गाएंगे? आपके लायक गाना है जिस पर मैंने उन्हें वो गाना भेजने को कहा और इसके साथ यह भी कहा कि अगर मुझे यह गाना पसंद आया तो मैं जरूर गाऊंगा।
बिग बॉस फेम राहुल वैध जल्द लेंगे सात फेरे, मां ने दिये संकेत
सानू ने कहा कि इस वक्त इंडस्ट्री में कई ऐसे म्यूजिक कंपोजर हैं जिनके लिए मैंने गाया है। जिस तरह बतौर सिंगर मुझे मौका मिला था अगर उसी तरह मैं किसी की मदद कर पाऊं तो मैं सबसे खुशनसीब इंसान रहूंगा। पद्मश्री के अलावा कई और अवॉर्ड्स से भी सम्मानित सानू से जब यह पूछा गया कि आपको अब तक कोई नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला, क्या इसे लेकर आपके दिल में कोई कसक है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हां कहीं न कहीं बुरा तो लगता ही है। हालांकि अब इतना बुरा नहीं लगता लेकिन उस वक्त बुरा लगता था क्योंकि जिन-जिन गानों पर मिलना चाहिए था जब उन गानों पर नहीं मिला तो अब क्या मिलेगा।