Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनुष्का के बारे में कुणाल का बवाल, बोले, “विराट मेरा सर काट देंगे”

kunal and anushka

kunal and anushka

बॉलीवुड निर्माता करण जौहर के चैट शो का स्पेशल एपिसोड ‘द स्पेशल कॉफी शॉट्स विद करण’ में बेव सीरीज ‘द एम्पायर’ की कास्ट पहुंची। करण अपने शो पर लोगों को फंसाने वाले सवाल पूछते हैं। कुछ ऐसा ही उन्होंने कुणाल कपूर के साथ भी कर दिया।

एक बस जो कोलकाता से चलकर काबुल और हेरात तक जाती थी…….

शो के दौरान करण ने कुणाल कपूर से रैपिड फायर वाले सवाल पूछे। उसमें से एक सवाल था कि वह किसका गला काटना चाहेंगे, किस से शादी करना चाहेंगे और किसको जेल में डालना चाहेंगे। इसके लिए करण ने तीन एक्ट्रेसेज का नाम दिया – आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा।

राष्ट्रपति ने नौसेना की एविएशन विंग को ‘प्रेसिडेंट कलर’ से किया सम्मानित

इस मजेदार सवाल के जवाब पर कुणाल ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि मैं आलिया का सिर काटूंगा, जलन की वजह से, क्योंकि वह बहुत टैलंटेड हैं। अनुष्का के साथ मैं शादी करना चाहूंगा, लेकिन मुझे लगता है कि इसके लिए विराट मेरा सर काट देंगे। दीपिका को मैं जेल में बंद करना चाहूंगा क्योंकि खूबसूरत और कीमती चीजों को बंद ही रहना चाहिए.

Exit mobile version