Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुणाल को सोहा की अंग्रेजी समझने के लिए बीच में ही रोकनी पड़ी थी लड़ाई

bollywood actor kunal kemmu

बॉलीवुड एक्टर कुणाल केमू

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर कुणाल केमू और एक्ट्रेस सोहा अली खान काफी क्यूट कपल माने जाते हैं। पटौदी खानदान की बेटी सोहा ने ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई की है। कुणाल एक वीडियो में बताते हैं कि सोहा की इंग्लिश बहुत अच्छी है। कभी-कभी उन्हें भी उनके सामने डिक्शनरी की जरूरत पड़ जाती है।

मालदीव में ब्लैक बिकिनी में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं नेही धूपिया

वीडियो की शुरुआत में कपिल शर्मा कुणाल से एक अफवाह को कन्फर्म करने के लिए पूछते हैं कि क्या वह सोहा की अंग्रेजी को समझने के लिए अपने साथ एक डिक्शनरी रखते हैं? तब कुणाल एक पुराना किस्सा बताते हैं कि किस तरह उन्हें एक शब्द का मतलब देखने के लिए लड़ाई को बीच में ही रोकना पड़ा था।

अपने डेटिंग के दिनों को याद करते हुए कुणाल शो पर कहते हैं ‘वह ऑक्सफोर्ड गई है तो उसकी बड़ी पक्की इंग्लिश है। हम यहां पढ़े हैं तो हमारी इतनी ही इंग्लिश है। हम जब  झगड़ते थे, मैं हिंदी में झगड़ता हूं, वह अंग्रेजी में झगड़ती है।  बीच झगड़े में एक ऐसा बड़ा वर्ड फेंक दिया मेरे पर जो मुझे समझ ही नहीं आया।’

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के घर बजने वाली है शहनाई

कुणाल ने लड़ाई को रोकते हुए सोहा से कहते हैं ‘रुको में बाथरूम हो कर आया’। इसका कारण बताते हुए वह शो में कहते हैं ‘दरअसल मैं कंफ्यूज था कि मुझे गुस्सा होना चाहिए या नहीं। मैं बाथरूम गया और मैंने वो वर्ड गूगल किया, फिर कहा ये तो ठीक है चलो आगे बढ़ते हैं। लेकिन इसके बाद मेरी वोकैब्लरी काफी अच्छी हो गई है।’

सोहा के जन्मदिन पर, कुणाल ने सोशल मीडिया पर गले लगाते हुए उन दोनों की एक प्यारी फोटो शेयर की थी। कुणाल ने लिखा कि- इकलौती ऐसी इंसान जो मुझे पूरी तरह जानती है। जो मेरी सारी फीलिंग्स को समझती है। जो मेरे दुःख में मेरे लिए रौशनी बनती है। हैप्पी बर्थडे लव।

Exit mobile version