Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुणाल खेमू ने बनाया बेटी इनाया के नाम का टैटू

kunal khemu

कुणाल खेमू बेटी इनाया टैटू

नई दिल्ली| कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू काफी क्यूट है। इनाया की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है। कुणाल अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं और हाल ही में उन्होंने इनाया के नाम का टैटू बनाया है। कुणाल ने टैटू की फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए कुणाल ने लिखा, ‘ये टैटू मेरी लिए बहुत स्पेशल है। मेरी इनाया हमेशा मेरा हिस्सा रहेगी। उसका नाम इनाया बीच में है और उसका मिडल नेम नौमी जिसका मतलब है देवी दुर्गा उसे लाल बिंदी से दर्शाया गया है। इसके साथ ही दोनों सिरों पर त्रिशूल बने हैं। मुझे यह बहुत पसंद है।’

सुशांत की मर्डर थ्योरी पर महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान ने कही यह बात

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान कुणाल ने इनाया को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि इनाया का पिता होना मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी चीज है। कुणाल ने कहा था, ‘हर दिन वह सोहा और मेरे जीवन में बहुत सारी सकारात्मकता और खुशी लाती है। यह वही है जिसने मुझे इस लॉकडाउन में सबसे सकारात्मक तरीके से जीने में मदद की है। इनाया ने हमारी हैबिट्स में सुधार लाया है।’

कुणाल ने बताया था, इनाया जल्दी उठती है, इसलिए हमें भी जल्दी उठना पड़ता है। उसकी वजह से हम अधिक अनुशासित हो गए हैं।’

मप्र : पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, थाना प्रभारी घायल

कुणाल ने आगे कहा था, इनाया इस महामारी को समझने के लिए बहुत छोटी है लेकिन वह जानती है कि कुछ सही नहीं है। इसलिए जब मैंने उससे पूछा कि हम बाहर क्यों नहीं जा सकते हैं, तो उसने यह कहते हुए जवाब दिया कि पप्पा कोरोनावायरस है।

Exit mobile version