छोटे पर्दे के सबसे चर्चित शो कुंडली भाग्य में अहम किरदार का रोल कर रहे एक्टर धीरज धूपर को सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। दरअसल अभी वे शो की शूटिंग के लिए गोवा में रह रहें हैं। ऐसे में टीवी एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) अपनी पत्नी विन्नी अरोड़ा के साथ गोवा में ही समय बिता रहे हैं। लेकिन वीकेंड को अपनी पत्नी को खुश करने के लिए धीरज धूपर मास्टर शेफ बन गए हैं।
तमिल लड़के के साथ सात फेरे में बंधना चाहेंगी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना
इस बात का प्रमाण धीरज धूपर का लेटेस्ट वीडियो है। इस वीडियो में धीरज धूपर अरने हाथ से विन्नी ( Vinny Arora Dhoopar) के लिए पिज्जा बनाते नजर आ रहे हैं। धीरज धूपर की इस वीडियो को देखकर फैंस हैरत में पड़ गए हैं। असल में धीरज का ये रूप देख फैंस खुश भी हैं। इतना ही नहीं लड़कियों का तो कहना है कि मुझे पति मिले तो ऐसा।