Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कल तक ऑनलाइन आवेदन

Kushabhau Thakre Journalism University

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय

नई दिल्ली| पत्रकारिता एवं मीडिया के स्नातक (ग्रेजुएट) पाठ्यक्रम बीए (जेएमसी) एवं बीएससी (इलेक्ट्रानिक मीडिया) में प्रवेश के लिए 16 अगस्त 2020 यानी कल तक ही आवेदन किए जा सकते हैं। 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं और मीडिया में करियर बनाने की सोच रहे उम्मीदवार कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CM भूपेश बघेल बोले- प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने को ‘पढ़ई तुंहर पारा’ योजना होगी शुरू

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने वर्तमान लॉकडाउन परिस्थितियों में प्रवेश के लिए कॉंटेक्टलेस ऑनलाईन प्रवेश वेबसाईट www.ktujm.ac.in के माध्यम से आसानी के साथ कराने निर्देश दिए थे। छात्रों की जिज्ञासाओं एवं कठनाईयों का समाधान ई-मेल एवं मोबाइल फोन कॉल्स से भी किया जा रहा है।

फाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं कैरियर गाईडेंस के लिए छात्र संबंधित विभागाध्यक्षों से यहां दिए मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते है। बीए (जेएमसी)- डॉ. शाहिद अली मो. 94076-91051 और बीएससी (ईएम) डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी मो. 94257-55699 ऑनलाईन आवेदन में पोर्टल संबंधित तकनीकी जानकारियों के लिए डॉ. ऋषि कुमार दुबे मो. 9425211055 पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है। छात्र ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2020 है।  आवेदन शुल्क 300रु (अजा/अजजा के लिए 150रु.) है।

फॉर्म 26AS से विभाग को मिल जाएगी सभी खर्च की जानकारी

कोर्स की फीस-

स्नातक तीन वर्षीय छः सेमेस्टर की कुल फीस बीए (जेएमसी) 50 हजार और बीएससी (ईएम) में 56 हजार रु. होगी। प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के समय विद्यार्थियों को बीए में 11,375 रु. और बीएससी में 12,375 रु. देना होगा। पिछड़ा, अजा एवं अजजा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को शासन से छात्रवृत्ति की सुविधा भी मिलती है।

प्रत्येक कोर्स में 60-60 सीटें है। छ्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सीटों का आरक्षण होगा। आयु सीमा 1 जुलाई 2020 को 22 वर्ष होनी चाहिए। महिला, अजा एवं अजजा वर्ग के विद्यार्थियों को आयु-सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी। विश्वविद्यालय के काठाडीह कैंपस में कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के सभी मानदण्डों का पालन किया जा रहा है। छात्र एवं छात्राओं के लिए पृथक छात्रावास की सुविधा है। शहर से आवगमन के लिए निर्धारित रुट पर बस की भी सशुल्क सुविधा प्रदान की जाती है।

Exit mobile version