Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुशीनगर हादसा : दो एम्बुलेंस चालक बर्खास्त, फार्मासिस्ट निलम्बित

kushinagar accident

kushinagar accident

कुशीनगर। जिले में शादी की हल्दी रस्म (haldi ceremony) के दौरान कुएं की स्लैब टूटने (slab broke) से 13 लोगों की मौत के मामले में दो एम्बुलेंस ड्राइवरों को भी बर्खास्त कर दिया गया है और एक फार्मासिस्ट निलम्बित (suspended) हुआ है।

अपर एसडीएम न्यायिक पडरौना व्यास उमराव घटना स्थल का जायजा लेने के बाद सीएचसी नेबुआ नौरंगिया की जांच की थी। इसमें सामने आया कि दो एम्बुलेंस ड्राइवर नशे में धुत बताये गये।

कुशीनगर हादसा: शादी की रस्मों में कुआं बना मौत का काल, एक साथ उठेंगी 13 अर्थियां

इस पर एसडीएम ने इन दोनों का मेडिकल कराया। इसके बाद कार्रवाई के लिये डीएम को रिपोर्ट दी। इस पर शासन ने दोनों ड्राइवरों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की है।

कुशीनगर हादसाः एक साथ उठी 13 अर्थियां, परिजनों के चीत्कार से दहल उठा क्षेत्र

अपर एसडीएम जब सीएचसी पहुंचे तो एमओआईसी अपने निवास पर मौजूद मिले। इमरजेंसी डयूटी से फार्मासिस्ट गैर हाजिर मिले। इसकी भी रिपोर्ट अपर एसडीएम ने डीएम को दी थी। इस पर डीएम एस राजलिंगम ने सीएमओ को कार्रवाई करने के लिये निर्देश दिया। सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया ने एमओआईसी को हटाते हुए फार्मासिस्ट को निलम्बित कर दिया।

Exit mobile version