Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट इसी साल होगा शुरू, इस देश के लिए होगी पहली उड़ान

कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट Kushinagar International Airport

कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट

लखनऊ। भगवान बुद्ध की निर्वाण स्थली कुशीनगर में बन रहा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट इस साल के अंत तक पूरा हो जायेगा। उससे उड़ान भी शुरू हो जायेगी ।

प्रणब मुखर्जी जी से हमारे 70 साल के पारिवारिक रिश्ते थे :शहनाज़ हुसैन

एयरपोर्ट को भव्य और आकर्षक बनाने के लिये जोर शोर से काम चल रहा है। स्थानीय प्रशासन काम की रोजाना की रिपोर्ट सरकार को दे रहा है। इस विश्व स्तरीय बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है । राज्य के उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी काम की खुद निगरानी कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि संभवत: इसका उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे ।

दिल्ली में 9 सितंबर से खुलेंगे पब और बार, एलजी ने दी मंजूरी

श्री नंदी ने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट से पहली उड़ान श्रीलंका के कोलंबो के लिये होगी । इसके अलावा बौद्ध धर्म को मानने वाले अन्य देशों के लिये भी उड़ान शुरू होगी । इसके लिये अलग अलग एयरलाइन्स कंपनियों से बात की जा रही है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री का छह सितम्बर का कुशीनगर दौरा प्रस्तावित है । वह काम की समीक्षा करेंगे ।

बिजली उत्पादन में बच सकते हैं 1,45,000 करोड़ रुपए, अगर करें सही नीतिगत फैसलों

कुशीनगर का यह एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह ,वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के बाद तीसरा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा ।

Exit mobile version