Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुशीनगर : SDM  अरविंद कुमार का तबादला, जन्मदिन का वीडियो हुआ था वायरल

SDM  अरविंद कुमार

SDM  अरविंद कुमार का तबादला, जन्मदिन का वीडियो हुआ था वायरल

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के कप्तानगंज के एसडीएम अरविंद कुमार का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद तबादला कर दिया गया है।

जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि जिले में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहित कुछ एसडीएम के कार्यक्षेत्र में डीएम ने बदलाव कर दिया है। इनमें कप्तानगंज के एसडीएम भी शामिल हैं, जिनका रविवार को भीड़ के साथ जन्मदिन मनाते हुए वीडियो वायरल हुआ था।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट ने दर्ज कराया देवमुरारी बापू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस

उन्होने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा को कसया तहसील की कमान सौंपी गई है। जिले में आने के बाद से ही वह तैनाती के इंतजार में थे। वहीं कसया के एसडीएम रहे देशदीपक सिंह को कप्तानगंज का एसडीएम बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार सिंह को एसडीएम हाटा (न्यायिक) बनाया गया है। इनके अलावा कप्तानगंज के एसडीएम अरविंद कुमार को एसडीएम पडरौना (न्यायिक) के रूप में तैनात किया गया है।

देश में निर्मित पिनका मिसाइल का पोकरण फायरिंग का सफल परीक्षण

गौरतलब है कि कप्तानगंज के एसडीएम अरविंद कुमार का रविवार को भीड़ के साथ जन्मदिन मनाए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। कोरोना महामारी के संकट काल में इस खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए जहां हर तरफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने पर प्रशासन जोर दे रहा है, वहीं एसडीएम का भीड़ जुटाकर जन्मदिन मनाने की काफी चर्चा रही। यह मामला संज्ञान में आने पर डीएम की तरफ से उनसे तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था। आखिरकार, उन्हें कप्तानगंज से हटाकर पडरौना तहसील का एसडीएम (न्यायिक) बना दिया गया।

Exit mobile version