Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केवीएस मिलेगा पैरेंट्स को खो चुके बच्चों को एडमिशन

KVS

KVS

नई दिल्ली| कोरोना (corona) महामारी में अभिभावकों को खो चुके बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas) में पीएम केयर स्कीम के तहत एडमिशन दिया जाएगा। केवीएस (KVS), उन सभी छात्र-छात्राओं को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना (PM Cares for Children Scheme) के तहत प्रवेश देगा, जिन्होंने 1 से 12 तक किसी भी कक्षा के दौरान (COVID-19) के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है। सभी केंद्रीय विद्यालय को इसकी सूचना दे दी गयी है। बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) ने 28 फरवरी, 2022 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के मंत्री डा. दिनेश शर्मा ने केन्द्र से 18 जिलों में केंद्रीय विद्यालयों की मांग

छात्रों को एडमिशन वीवीएन-विद्यालय (Admission VVN-Vidyalaya) विकास निधि कैटेगरी के तहत और जिस जिले में केंद्रीय विद्यालय है, उसके जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति पर दिया जाएगा। डीएम द्वारा अधिकतम 10 छात्रों में से हर कक्षा में दो का चयन किया जा सकता है।

सरकार के फैसले की वजह से केवीएस की एडमिशन गाइडलाइन्स में बदलाव किया गया है। इसके तहत, देश के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय शाखाओं में तेहरान, मास्को और काठमांडू सहित देश के सभी 1200 स्कूलों को जोड़ा गया है।

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले की आवेदन तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

केवीएस (KVS) में डिप्टी कमीश्नर द्वारा सभी शाखाओं के क्षेत्रीय अधिकारियों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन प्रवेश योजना के बारे में निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं अब तक,शिक्षा मंत्रालय ने उन 4000 से अधिक छात्रों की सूची भेजी है, जिन्हें केंद्रीय विद्यालय में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभार्थियों के रूप में प्रवेश दिया जाना है। हालांकि यह लिस्ट रिजनल ऑफिसर्स और केवी स्कूल के प्रिंसिपल को पहले ही दी जा चुकी है।

Exit mobile version