नई दिल्ली| किंग्स इलेवन पंजाब टीम के को-ओनर नेस वाडिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगले साल होने वाले आईपीएल में क्रिस गेल पंजाब की टीम में हर मुकाबले में शामिल होंगे।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस सीजन गेल को शुरुआती मैचों में टीम का अंतिम ग्यारह में जगह नहीं दी थी और उन मैचों में टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। आधे टूर्नामेंट बीत जाने के बाद गेल को टीम में शामिल किया गया था और उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था।
जहीर खान ने कहा- ऑस्ट्रेलिया के इन दो बल्लेबाजों के खिलाफ होगा भारतीय गेंदबाजों का टेस्ट
नेस वाडिया ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, ‘टीम मैनजमेंट ने जो किया जो उनको टीम के लिए सही लगा। यह जरूरी है कि आप अनुभवी खिलाड़ियों को बैक करें और गेल ने यह साबित किया है कि उनको अगले सीजन हर मुकाबला खेलना चाहिए।’ क्रिस गेल को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने शुरुआती पांच मैचों में टीम में शामिल नहीं किया था और अगले 2 मैच वो बीमार होने के चलते नहीं खेल सके थे।