Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

KXIP टीम ने 6 दिन का आइसोलेशन पूरा करने के बाद शुरू की ट्रेनिंग

kl rahul

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी टीम ने 6 दिन का आइसोलेशन पूरा करने के बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी है। किंग्स इलेवन पंजाब की पूरी टीम दुबई के सोफीटेल द पाम होटल में रुकी है। किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कैसे टीम के सभी क्रिकेटर अपने होटल रूम से निकलकर ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं और किस तरह से ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे हैं।

धोनी को लगता था कि उन्हें हिंदी नहीं आती, लेकिन मैं सब समझता था : मोंटी पनेसर

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस साल केएल राहुल की कप्तानी में खेलेगी। राहुल ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम में इसके अलावा मयंक अग्रवाल और करुण नायर के रूप में दो और दिग्गज बल्लेबाज हैं। किंग्स इलेवन पंजाब ने इस साल ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल को खरीद लिया।

आईपीएल के शेड्यूल का भी फ्रेंचाइजी टीमों और फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। इस सप्ताह के अंत में आईपीएल शेड्यूल जारी किया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि लीग को तीन हिस्सों में बांटा जा सकता है, जिससे टीमों को कम से कम ट्रैवल करना पड़े।

भारत में टायरों की रेटिंग ईंधन दक्षता और रोलिंग प्रतिरोध के आधार करने की तैयारी

प्लेऑफ मैचों के लिए टीमों को दुबई लौटना पड़ सकता है, हालांकि अभी तक इसकी कोई साफ पिक्चर सामने नहीं आई है। आईपीएल जीसी चेयरमैन ब्रिजेश पटेल और हेमंग अमीन फाइनल शेड्यूल जारी करने से पहले कुछ यूएई अधिकारियों के मिलेंगे।

Exit mobile version