Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कानपुर, बरेली, नोएडा, प्रयागराज, अंबेडकरनगर में बनेंगे L-2 अस्पताल : अमित मोहन

Amit Mohan Prasad

Amit Mohan Prasad

उत्तर प्रदेश के कोरोना संक्रमित प्रभावित जनपदों में मरीजों को बेहत्तर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन की ओर से ताबड़तोड़ निर्णय लिये जा रहे हैं।

शासन ने शनिवार को अम्बेडकर नगर, प्रयागराज, बरेली, नोएडा तथा कानपुर में एल-2 चिकित्सालय बनाने को निर्देशित किया है। यह जानकारी शनिवार को प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी।

बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए शासन की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेज अम्बेडकरनगर, यूनाइटेड मेडिसिटी हॉस्पिटल एन्ड कॉलेज रावतपुर प्रयागराज, रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली, सुपर स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक हॉस्पिटल एवं पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग इंस्टीट्यूट नोएडा तथा 7-एयरफोर्स हॉस्पिटल कानपुर नगर (राजकीय) को डेडिकेटेड कोविड-19 एल-2 चिकित्सालय के रूप में घोषित कर दिया गया है।

मंत्री अनिल राजभर ने लगवाई स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

ज्ञात हो, राजकीय मेडिकल कॉलेज अम्बेडकरनगर 100 शैय्या तथा 10 वेंटिलेटर्स युक्त है। यूनाइटेड मेडिसिटी हॉस्पिटल एन्ड कॉलेज रावतपुर प्रयागराज 200 शैय्या तथा 48 वेंटिलेटर्स युक्त है। रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली 100 शैय्या तथा 20 वेंटिलेटर्स युक्त है।

सुपर स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक हॉस्पिटल एवं पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग इंस्टीट्यूट नोएडा 100 शैय्या तथा 20 वेंटिलेटर्स युक्त है तथा 7-एयरफोर्स हॉस्पिटल कानपुर नगर (राजकीय) 25 शैय्यायुक्त है।

Exit mobile version