Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रम मंत्री ने विधायक निधि से कोविड फंड को दिए एक करोड़ रुपये

Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya

उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कोविड फंड में एक करोड़ रुपये की धन​राशि दी। उन्होंने बताया कि इस राशि से मरीजों के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने, अतिरिक्त वेंटिलेटर एवं बेड की व्यवस्था की जायेगी।

उन्होंने कहा कि इस धनराशि को कुशीनगर के पडरौना स्थित जिला अस्पताल में कोविड-19 से प्रभावित मरीजों के प्रभावी उपचार के लिए खर्च किया जाएगा। इससे ऑक्सीजन प्लांट लगाने के साथ अतिरिक्त वेंटिलेटर एवं बेड की व्यवस्था की जाएगी।

स्वास्थ्यकर्मियों के होठों पर मुस्कान लाने की कोशिश, मानदेय बढ़ाएगी योगी सरकार

मौर्य ने जिलाधिकारी कुशीनगर को निर्देशित किया कि जनहित में व लोगों की जीवन रक्षा को ध्यान में रखते हुए विधायक निधि को शीघ्र अवमुक्त करें। इस धनराशि का व्यय भी कोविड-19 से बचाव में लोगों के हित में ही किया जाय। इसके लिए स्वयं पर्यवेक्षण भी किया जाये।

उन्होंने कहा कि महामारी की चपेट में आकर बहुत से लोग ऑक्सीजन, वेंटिलेटर व बेड के आभाव में परेशान हो रहे हैं। लोगों को शीघ्र ही इसकी सुविधा प्रदान कर बहुत से लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।

Exit mobile version