Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Lightning

lightning

कौशाम्बी के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मलाक पिजरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर एक 41 वर्षीय युवक की मौत हो गई। शुक्रवार की भोर में वह घर के बाहर पेड़ के नीचे चारपाई डालकर सो रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।

मलाक पिजरी गांव मजरा बरातफ़रीक़ का रहने वाला बहोरे लाल (41) दैनिक मजदूरी करके अपनी पत्नी बिट्टन देवी और तीन बच्चे कमलेश (18), नीलेश (15) एवं अंजू (12) की पालन-पोषण करता था। पत्नी ने बताया बीती रात पति चरपाई डालकर पेड़ के नजदीक सो रहे थे।

करीब चार बजे अचानक गरज के साथ एकाएक बारिश शुरु हुई। इस दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में उनके पति आ गए। इससे वह गंभीर रुप से झुलस गए। परिवार के लोगों उसे चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, काजल हत्याकांड का था मुख्य हत्यारोपी

घर का एकमात्र कमाने वाला युवक की आकाशीय बिजली से मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रिश्तेदार, गांव के लोग सभी सांत्वना दे रहे हैं।

इंस्पेक्टर मंझनपुर मनीष पाण्डेय ने बताया कि शव का पंचायतनामा भर विधिक कार्यवाही की जा रही है। आर्थिक सहायता के लिए राजस्व अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

Exit mobile version