कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार को एक दाल मिल का टैंक फटने से एक मजदूर की मौत (Death) हो गई। जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हमीरपुर जनपद के लालपुर थाना क्षेत्र के मारा कांधा गांव निवासी रिंकू यादव 24वर्ष पुत्र मानसिंह यादव और उसके पड़ोसी गांव उजैनी निवासी बलवीर 45वर्ष पुत्र बाबू सिंह यादव परिवार का भरण-पोषण करने के लिए यहां आए हुए थे। पनकी इंडस्ट्रियल क्षेत्र में साइड तीन में बुंदेलखंड एग्रो के नाम से दाल मिल है।
दाल मिल के ठेकेदार बुधवार को दोनों मजदूरों को लेकर आया और काम पर लगा दिया। गुरुवार को दोनों मजदूर स्टोर टैंक से माल निकाल रहे थे कि अचानक तेज धमाके साथ टैंक फट गया और काम रहे दोनों मजदूर टैंक की चपेट में आ गए। रिंकू यादव की मलवे की नीचे दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी बलवीर की सांसें चल रही थीं।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को तत्काल अस्पताल ले गई , जहां चिकित्सकों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया तथा बलवीर का उपचार शुरू कर दिया गया। हादसे के बाद दाल मिल प्रबन्धन से जुड़े सभी लोग वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने हादसे में मृत मजदूर के परिजनों से सम्पर्क कर सूचना दे दी है। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई परिजनों के पहुंचने के बाद की जाएगी।