लखनऊ। जानकीपुरम इलाके में निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल पर सटरिंग का कार्य कर रहा मजदूर 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों की तत्परता से इलाके की बिजली कटवाई गई, लेकिन तब तक मजदूर बुरी तरह झुलस चुका था। घायल को इलाज के लिए भती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना प्रभारी जानकीपुरम ने बताया कि इलाके के तिवारीपुर में गुड्डू गुप्ता अपने घर में निर्माण कार्य करवा रहे हैं। सीतापुर के बौना भारी निवासी 45 वर्षीय मजदूर वीरेन्द्र कुमार सटरिंग लगाने का कार्य कर रहा था। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल पर शटरिंग बांधने के दौरान वीरेन्द्र घर के सामने से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन की चपेट में आ गया। करण्ट की चपेट में आने से मजदूर झुलसने लगा।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का हुआ आयोजन
यह देख स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग के कर्मियों से इलाके की बिजली कटवाई, लेकिन तब तक मजदूर झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। मकान मालिक की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायल को आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायल के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।
फायर ब्रिगेड व बिजली विभाग टीम मौके पर पहुंची
हादसे से सटरिंग में आग लग गई, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। वही बिजली विभाग के अमित शुक्ला, इन्द्र मोहन मौके पर पहुंचे और लाइन काटकर तार पर लटक रहे सटरिंग मजदूर के बेल्चा को तार से हटाकर बाधित लाइन को चालू कराया।