मेदिनीपुर। Ladakh Accident लदाख में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से सात जवानों की मौत हो गई। इन जवानों में पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर का एक जवान भी शामिल है। जवान का नाम बाप्पा खुटिया है।
रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए उठाया यह कदम, ध्यान से पढ़िए…
जानकारी के अनुसार यह सूचना जवान के परिवार को शनिवार को मिली है। सूत्रों के अनुसार जवान का शव रविवार को निवास स्थान लाया जाएगा। खड़गपुर टाउन थाना अंतर्गत बर्बेटिया इलाके में मृत जवान का घर है। उनके परिवार में पिता, माता, पत्नी एवं 11 साल की एक बेटी है।
बताया गया है कि पिछले महीने ही जवान घर आया था। परिवार के साथ समय बिताकर 27 अप्रैल को ड्यूटी पर लौट गया था।