Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नौकरी मिलते ही खुशी से सड़क पर झूमती युवती का लेडी बॉस ने वायरल किया वीडियो

woman dance

सड़क पर झूमती युवती

वाशिंगटन। अमेरिका में इन दिनों डांस करती हुई एक युवती का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो की खासियत यह है कि इस युवती के मूव्स देखकर हर कोई मुस्कुराए बिना नहीं रह पा रहा है। दरअसल, यह बेघर युवती नई नौकरी मिलने की खुशी में सड़क पर थोड़ा सा नाचकर अपनी कामयाबी का जश्न मना रही है।

तंगहाली पाकिस्तान में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को मिली 33 बुलेटप्रूफ कार खरीदने की मिली मंजूरी

बता दें कि यह वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि उस युवती को नौकरी देने वाली महिला ने ही सोशल मीडिया पर साझा किया है। बीते कुछ महीनों में एक ओर कोरोना महामारी के दौरान हजारों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। ऐसे मुश्किल दौर में कहीं नौकरी मिल जाए तो युवाओं की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता।

ऐसा ही नजारा तब सामने आया जब कयाला जोन्स नाम की युवती को एक बार एंड रेस्टोरेंट में नौकरी मिल गई। नौकरी मिलने के बाद रेस्टोरेंट से बाहर आते ही कयाला ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए सड़क पर ही डांस करना शुरू कर दिया। कयाला के ये जिगजैग मूव्स रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए।  बहरहाल, कयाला के इस वीडियो को उस रेस्टोरेंट की मालकिन डकारा स्पेंस ने देखा और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस्टोरेंट की मालकिन डकारा ने बताया कि कयाला जब नौकरी पाने के लिए रेस्टोरेंट के अंदर आ रही थी, तब वह वास्तव में सकारात्मक लग रही थी। वह काफी ऊर्जावान दिख रही थी। इसलिए उसे मैंने नौकरी देने का फैसला किया। जब उसे नौकरी मिल गई तो उसने डांस करके अपनी खुशी जाहिर की।

हाथरस केस में आया नया मोड़, आरोपियों ने बताया ऑनर किलिंग का मामला

वहीं दूसरी ओर इस संबंध में कयाला ने कहा कि यह मेरे लिए बेहद खुशी का पल था। पिछले दो साल से बेघर रहने के बाद यह नौकरी मिलना तो मेरे लिए भगवान को पा लेने जैसा था। कयाला ने कहा कि जब में रेस्टोरेंट से बाहर आई तो मुझे नहीं पता था कि वहां कैमरे लगे हुए हैं। मुझे नहीं पता था कि मेरा वीडियो इतना वायरल हो जाएगा। कयाला ने उसका वीडियो वायरल करने वाली डकारा स्पेंस के साथ ली गई एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की। कयाला ने तस्वीर के साथ लिखा— मेरा पहला दिन उस महिला के साथ बहुत मजेदार था जिसने मुझे वायरल किया।

Exit mobile version