लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है। आशीष के साथ लवकुश और आशीष पांडे की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी गई है।
तिकुनिया कांड के लिए सोमवार की अदालती सुनवाई बहुत अहम थी। जिला कोर्ट में एक बजे बहस पूरी हो गई थी।
तीन बार जिला जज मुकेश मिश्र के समक्ष सुनवाई के लिए पेश हो चुकी जमानत की अर्जी सोमवार को भी खारिज कर दी गई। बहस पूरी होने के पांच घंटे बाद जिला जज जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाया।
‘गांव की बेटी-सबकी बेटी’ की भावना है सामूहिक विवाह योजना का आधार : सीएम योगी
इससे पहले मोबाइल जीपीएस व सर्विलांस की रिपोर्ट व एफएसएल रिपोर्ट की अनुपब्लधता के कारण जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी थी।