Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखीमपुर खीरी कांड का आरोपी आशीष मिश्रा बदल रहा है अपनी लोकेशन, तलाश जारी

Lakhimpur violence

Lakhimpur violence

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड मामले में पुलिस ने मुख्यारोपी केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्र उर्फ मोनू को बयान दर्ज कराने के लिए क्राइम ब्रांच ने आज शुक्रवार सुबह 10 बजे पुलिस लाइन में तलब किया था लेक‍िन वह पुल‍िस के समक्ष पेश नहीं हुआ।

केस सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का आरोपी बेटे अशीष मिश्रा की पहली लोकेशन भारत-नेपाल बॉर्डर पर मिली थी। यह लोकेशन नेपाल के गुरी फेंटा के आसपास की थी। यूपी पुल‍िस को पता चला है क‍ि आशीष म‍िश्रा अपनी लोकेशन बार-बार बदल रहा है।

आशीष की शुक्रवार सुबह की लोकेशन उत्तराखंड के बाजपुरा की पता चली है। बताया जा रहा है क‍ि लखीमपुर खीरी पुलिस ने नेपाल और उत्तराखंड पुलिस दोनों से संपर्क किया है। गौरतलब है कि आशीष के खिलाफ हत्या के साथ ही अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

वहीं सूत्रों का ये भी कहना है कि मामले के तूल पकड़ने के साथ ही आशीष मिश्रा फरार हो गया है। इसी को देखते हुए यूपी पुलिस ने टीमें गठित कर उनकी तलाश शुरू की है। अब आशीष को पकड़ने के लिए पुलिस कई इलाकों में छापेमारी करने जा रही है। वहीं इससे पहले मंत्री अजय मिश्रा ने कहा था कि मैंने अपने बेटे को कहीं नहीं छुपाया। वह बड़ा है। सोच-समझकर निर्णय लेता है। उसे जब सामने आना होगा तो आएगा। वह खुद फैसले लेता है। अजय मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले में न्यायिक जांच हो रही है, सब कुछ सामने आ जाएगा।

लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, दिल्ली में डीजल 92 के पार

मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि मेरे बेटे पर आरोप लगा है। मुकदमा कोई भी दर्ज करा सकता है। जांच में सब साफ होगा। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा दोषी होगा तो जांच एजेंसियां काम करेंगी। अभी जांच हो रही है होने दीजिए। इससे पहले लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में आशीष पांडे और लव कुश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना में आशीष पांडे और लव कुश भी शामिल थे और दोनों घायल भी हुए थे।

Exit mobile version