लखीमपुर जनपद में हिंसा मामले में आरोपित अंकित दास ने बुधवार को एसआईटी के समक्ष खुद को सरेंडर किया है। अब एसआईटी टीम इस प्रकरण को लेकर पूछताछ कर रही है।
लखीमपुर की घटना में चार किसान समेत आठ प्रदर्शनकारियों की मौत मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, अंकित दास के खिलाफ साजिश, हत्या, गैर इरादतन हत्या, बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
मामले में अंकित के कार चालक शेखर को एसआइटी ने पलिया बस स्टैंड से मंगलवार को गिरफ्तार किया था। वहीं, घटना के बाद से पुलिस अंकित दास की तलाश में दबिश दे रही थी।
लखीमपुर हिंसा: फरार आरोपी अंकित दास के घर पुलिस ने चस्पा की नोटिस
अंकित खीरी कांड के आरोपित और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के भतीजे है। एसआईटी ने अखिलेश के सदर पुराना किला स्थित आवास पर नोटिस चस्पा किया था, जिसमें बुधवार को क्राइम ब्रांच दफ्तर में बयान दर्ज कराने का आदेश दिया था।