Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्रा ने कोर्ट में किया सरेंडर, जेल लेकर पहुंची पुलिस

लखीमपुर खीरी। हिंसा (Lakhimpur violence) मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) ने लखीमपुर कोर्ट में सरेंडर किया है। आशीष मिश्रा ने सरेंडर की अर्जी के साथ SC का ऑर्डर भी लगाया है। सरेंडर के बाद सीजेएम कोर्ट के आदेश पर पुलिस उन्हें लेकर जेल पहुंची है।आशीष मिश्रा सदर कोतवाली की जीप से कोर्ट पहुंचा था।

आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट से जमानत आदेश रद्द होने के बाद प्रमुख आरोपी आशीष मिश्र मोनू को एक सप्ताह की मोहलत मिली थी, जो 25 अप्रैल सोमवार को समाप्त हो रही थी। एक दिन पहले मंत्री के बेटे ने सरेंडर कर दिया।

आजम खान से मिलने पहुंचे रविदास मेहरोत्रा, सांसद ने किया इंकार

वहीं, इससे पहले अधिवक्ताओं ने बताया था कि 25 अप्रैल को आशीष मिश्र मोनू सिविल कोर्ट मे उपस्थित होकर आत्मसमर्पण करेगा। उसके बाद 26 अप्रैल को जिला अदालत में आशीष मिश्र पर आरोप तय करने को लेकर सुनवाई है।

Exit mobile version