लखीमपुर हिंसा का रीक्रिएशन करने के बाद शुक्रवार को SIT टीम पूर्व केंद्रीय मंत्री के आरोपी भतीजे अंकित दास और उसके साथी लतीफ को लेकर लखनऊ पहुंची है।
SIT टीम हुसैनगंज स्थित MI अपार्टमेंट में आरोपी अंकित के फ्लैट पहुंची। यहां से एक रिवॉल्वर व रिपीटर (बंदूक) बरामद की गई। इसके बाद आरोपियों को फन मॉल के पास स्थित सागर सोना होटल ले जाया गया।
पुलिस के मुताबिक, हिंसा के बाद अंकित डर कर इसी होटल में छिपा था और उसके बाद ही नेपाल भाग गया था। मुख्य आरोपी आशीष की गिरफ्तारी के बाद ही अंकित ने सरेंडर किया। यह होटल अंकित के चाचा पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास का ही है।
ललितपुर रेप केस: सपा-बसपा जिलाध्यक्ष सहित तीन आरोपी मिर्जापुर से गिरफ्तार
गुरुवार को SIT टीम मुख्य आरोपी आशीष मिश्र और उसके दोस्त अंकित दास को घटनास्थल लखीमपुर के तिकुनिया ले गई थी। जहां करीब 2 घंटे तक हिंसा का रीक्रिएशन किया गया। इस दौरान कुछ पुलिस ने ‘कृषि कानून को वापस लो…नारेबाजी कर काले झंडे दिखाए और कुछ ने पुलिस जीप पर बैठकर किसानों के पुतलों को रौंदा। 3 अक्टूबर को हुई इस हिंसा का पूरा सीन रीक्रिएशन किया गया।