Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखीमपुर हिंसा: यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को  किया लखनऊ तलब

Lakhimpur Violence

Lakhimpur Violence

लखीमपुर खीरी में हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और सांसद अजय मिश्रा टेनी को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को लखनऊ तलब किया है।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद से बीजेपी हाईकमान काफी नाराज है। अजय मिश्रा जब दिल्ली से लौटे थे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने उनसे मुलाकात नहीं की थी। नाराजगी को लेकर एक बार फिर इन्हें लखनऊ बुलाया गया है। सूत्र बताते है कि पार्टी इन से पूरी रिपोर्ट तलब करेगी और फिर आगे तय करेगी क्या करना है?

बता दें कि लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष की गिरफ्तारी के एक दिन बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि ‘‘हम राजनीति में लूटने के लिए नहीं हैं और न ही किसी को फार्च्यूनर से कुचलने के लिए आए हैं।’

लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र में आज राज्यव्यापी बंद

उधर, सहारनपुर की एक जनसभा में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के खिलाफ हमलावर रुख अपनाते हुए कहा, ‘‘भाजपा ने किसानों को कुचला, साथ ही कानून को भी कुचला गया अब संविधान को भी कुचलने की तैयारी है।’’ अखिलेश ने सरकार पर गृह राज्य मंत्री को बचाने का आरोप लगाया था।

गौरतलब है कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी की हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत के मामले में आशीष मिश्रा और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई संबंधित धाराओं में तिकुनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के बाद तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version