Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला और बच्चों को बंधक बनाकर लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Stole

Stole

सशस्त्र बदमाशों ने घर के भीतर महिला और बच्चों को बंधक बनाकर नगदी, आभूषणों सहित कई लाख की लूटपाट की है। मामला सोमवार की रात का है। मंगलवार को जानकारी मिलने पर एसपी श्लोक कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस बदमाशों को ढूंढने में लगी हुई है।

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर बहेरवा चौराहा स्थित घर में सोमवार की रात सीमा देवी अपने बच्चों के साथ सो रही थी। महिला का आरोप है कि रात्रि करीब डेढ़ बजे चार सशस्त्र बदमाश हाथों में तमंचा, चाकू लिए हुए घर के पीछे की बाउंड्री लांघकर आंगन में घुस आए।

इसके बाद बच्चों समेत महिला पर असलहा तानकर सभी को बंधक बना लिया। बच्चों के शोर मचाने पर उनके मुंह पर टेप चिपका दिया। इसके बाद अलमारी का ताला खोलकर नगदी समेत लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के आभूषण लूट ले गए। बदमाशों के चले जाने के बाद महिला ने किसी तरह अपने हाथ पर खोल बच्चों को बंधक मुक्त किया और पड़ोसियों को सूचना दी।

कोतवाली पहुंचकर महिला ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। लूट की घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल विनोद कुमार सिंह आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी।

कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है। केस दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

Exit mobile version