सुलतानपुर। करौंदीकला थाना क्षेत्र के दसगरपारा स्थित मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार दिनदहाड़े दो असलाधारियों ने पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप के मालिक से लगभग दो लाख, 20 हजार रुपयों से भरा बैग छीन लिया और असलहा लहराते हुए फरार हो गए।
पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की दोपहर 12 बजे अनिल कुमार पुत्र सज्जन प्रसाद निवासी ग्राम तसगरपारा अपनी बाइक से अपने आदित्य सेवा केन्द्र पेट्रोल पम्प के दो लाख, 20 हजार रुपये एक सफेद पॉलिथीन में रखकर इंडियन बैक ब्रान्च पीपी नगला में जमा करने जा रहे था।
सामने से एक सफेद अपाचे गाड़ी बिना नम्बर प्लेट पर दो व्यक्ति सवार आये और अनिल कुमार को असलहा दिखाकर बाइक रोकवा दी और पैसों से भरी पॉलिथिन लेकर भाग गए।
अभी तक पीड़ित द्वारा लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई। इस मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।