पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के घर से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को 2 एम स्ट्रेंड रोड स्थित आवास से आईफोन और तीन बैग की चोरी हो गई है।
तेजप्रताप यादव ने चोरी का आरोप अपने नौकर पर लगाया है। और इसकी शिकायत तेज प्रताप ने पटना के सचिवालय थाने में दर्ज कराई है। चोरी की वारदात 27 मई को हुई है। तेजप्रताप (Tej Pratap Yadav) ने कहा कि पिछले दिनों ही वह अपनी मां राबड़ी देवी के घर में शिफ्ट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपने घर की जिम्मेदारी नौकर चंदन को सौंप दी थी।
तेजप्रताप (Tej Pratap Yadav) ने कहा कि उन्हें शक है कि चंदन ने उनका आईफोन और तीन बैग चुरा लिया है। इसके साथ ही उसने घर में खड़ी उसकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया है। चंदन किदवईपुरी के पीएनटी कॉलोनी का रहने वाला है
साली को नचाते हुए जीजा पहुंचे जेल
सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भी शिकायत
तेजप्रताप यादव ने जहां अपने नौकर पर चोरी का शक जाहिर किया है वहीं अपने आवास के सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ काम में लापरवाही का आरोप लगाया है। तेजप्रताप ने सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय में उनकी शिकायत की है।