आगरा। जिले के विजय नगर कॉलोनी में कपड़ा कारोबारी के घर चोरों ने लाखों की चोरी (Stolen) को अंजाम दिया। चोर लाखों के सोने और हीरों के गहने चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच- पड़ताल में जुट गयी है।
मामला आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र अंतर्गत पुरानी विजय नगर कॉलोनी का है। यहां कपड़ा कारोबारी रेशव गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका संजय प्लेस में कपडे़ का शोरूम है। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात रेशव गुप्ता अपनी पत्नी के साथ दूसरे कमरे में सो रहे थे और उनके माता- पिता दूसरे कमरे में थे। उनके बच्चे किसी काम के सिलसिले में दिल्ली गए हुए थे। उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए लाखों के गहने बनाकर रखे हुए थे।
रविवार देर रात चोर डाइनिंग रूम का ताला तोड़कर घर में घुसे जिसके बाद उन्होंने उनके बच्चों के कमरे में दाखिल होकर अलमारी का ताला तोड़कर गहने उड़ा लिए। सुबह इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की है।
पुलिस को फुटेज में दो चोरों के होने का पता चला है। फ़िलहाल पुलिस इस चोरी में किसी करीबी के शामिल होने की बात कह रही है क्योंकि चोर अलमारी से केवल सोने और डायमंड के गहने ही चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने आर्टिफिसियल गहनों को हाथ भी नहीं लगाया है।
इसके मुताबिक़ पुलिस के अनुसार चोर को पहले से पता था कि घर में गहने और कैश कहां रखा है और कौन से गहने सोने और डायमंड के हैं और कौन से आर्टिफिसियल हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।