Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

व्यापारी के घर की तिजोरी से 20 लाख का माल साफ

steal

Steal

मुरादाबाद। गलशहीद थानाक्षेत्र के असालतपुरा निवासी व्यापारी के घर की तिजोरी से 4 लाख रुपये और लगभग 15-16 लाख रुपये की ज्वैलरी गायब (Stolen) हो जाने के मामले में पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

गलशहीद थाना प्रभारी दलपत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के असालतपुरा निवासी मोहम्मद सुहेल की घर के समीप ही इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान है। असालतपुर में चार मंजिला मकान में वह भाइयों के साथ रहते हैं। सुहेल दूसरी मंजिल पर परिवार के साथ रहते हैं, जबकि बाकी मंजिलों पर उनके भाइयों के परिवार रहते हैं।

सुहेल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने करीब 16 लाख रुपये कीमत के जेवर पत्नी आफरीनाज को बनवाकर दे दिए थे। ये सभी जेवर घर की तिजोरी में रखे थे, जबकि चार लाख रुपये की नकदी भी तिजोरी में रखी थी।

बताया जा रहा है कि 22 जून को उन्होंने पत्नी आफरीनाज को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया था। इस दौरान वह मकान में ताला लगाकर गए थे। डिलीवरी होने पर 24 जून को वह पत्नी को डिस्चार्ज कराकर घर ले आए थे। बुधवार सुबह उन्होंने बकरा खरीदने के लिए तिजोरी से रुपये निकालने चाहे, लेकिन तिजोरी से नकदी और सभी जेवर गायब थे। जबकि तिजोरी का न तो ताला खुला हुआ था और न ही ताला टूटा हुआ था। इसके बावजूद लाखों रुपये का सामान गायब हो गया था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सीओ कटघर अनूप कुमार सिंह व गलशहीद थाना प्रभारी दलपत सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। गलशहीद थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Exit mobile version