बिहार के बेगूसराय जिले में लोहिया नगर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में रविवार की सुबह आठ दुकानों में आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बावू वीर कुंवर सिह चौक पन्हांस के समीप गद्दा दुकान मे अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने आसपास के अन्य सात दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची मौलाना आज़ाद क्लब
घटना की जानकारी के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सूत्रों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना में करीब 10 लाख रूपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।