29 अक्टूबर 2024 मंगलवार को धनतेरस (Dhanteras) का त्यौहार सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी, भगवान धन्वन्तरि और धन के रक्षक कुबेरदेव की पूजा करने का विधान है। इस दिन सोना-चांदी, आभूषण और अन्य चीजें खरीदना शुभ माना गया है। ज्योतिष के अनुसार इस बार धनतेरस (Dhanteras) पर ‘लक्ष्मी नारायण योग’ निर्मित हो रहा है, जो 5 राशियों के लिए लाभकारी रहेगा। चलिए जानते है उन 5 राशियों के बारे में-
वृषभ राशिफल
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह धनतेरस (Dhanteras) काफी शुभ रहने वाली है। धनतेरस पर बन रहा लक्ष्मी नारायण योग इन जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाने वाला रहेगा। वैवाहिक जीवन में पार्टनर के साथ इनके संबंध मजबूत होंगे। कारोबारियों को अच्छी खबर मिलेगी। मानसिक तनाव से राहत महसूस करेंगे।
मिथुन राशिफल
धनतेरस (Dhanteras) पर बन रहा लक्ष्मी नारायण योग मिथुन राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। इन जातकों को कई शुभ समाचारों की प्राप्ति हो सकती है। कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। समाज में आपको आदर की प्राप्ति होगी। कारोबार में बेहतर धनलाभ के योग बनेंगे।
कर्क राशिफल
कारोबारी जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण योग काफी शुभ होने वाला है। कर्क राशि के वो जातक ..जिनकी लव लाइफ में तनाव चल रहा है, वह दूर हो सकता है। धन निवेश करने के लिए समय अनुकूल रहेगा। अकस्मात कोई अच्छी खबर मिलने से ख़ुशी होगी। नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बनेंगे।
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों का जीवन धनतेरस (Dhanteras) के दिन से संवर जाएगा। इन जातकों की आर्थिक स्थिति में अप्रत्याशित धन लाभ के योग बनेंगे। आमदनी बढ़ने से मन प्रसन्न रहेगा और तनाव मुक्ति मिलेगी। सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा। कारोबार में नई डील्स फाइनल करेंगे, जो भविष्य में बेहतर लाभ देंगी।
मीन राशिफल
धनतेरस (Dhanteras) पर बन रहा लक्ष्मी नारायण योग मीन राशि के लोगों के जीवन में अपार खुशियां लेकर आएगा। इन जातकों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। साथ ही समाज में मान-सम्मान मिलेगा। कार्यक्षेत्र में चल रहे अवरोध दूर होंगे। इच्छानुसार नौकरी मिल सकती है। स्टूडेंट्स को अच्छे परिणाम मिलेंगे।