Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लाल जी टण्डन की स्मृतियों को चिरस्थायी रखने के लिये बना ‘लाल जी टण्डन फाउण्डेशन’

लाल जी टण्डन फाउण्डेशन Lal Ji Tandon Foundation

लाल जी टण्डन फाउण्डेशन

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के वरिष्ठतम राजनेता, बिहार व मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे स्वर्गीय लाल जी टंडन की स्मृति जीवन्त रखने के लिये लखनऊ में गुरुवार को ‘लाल जी टण्डन फाउण्डेशन’ की स्थापना की गई।

बता दें कि स्वर्गीय लाल जी टंडन लखनवी संवेदनशीलता के प्रतीक, संवेदनशील सामाजिक कार्यकर्ता, दूरदर्शी राजनेता, सांस्कृतिक-साहित्यिक गतिविधियों के संरक्षक के रूप में जाने जाते थे। उनके इन बहुआयामी व्यक्तित्व के अनुरूप फाउण्डेशन जनसेवा के कार्यो को कार्यान्वित करेगा।

योगी का विपक्ष पर हमला, कहा- यूपी में अब कैराना या कांधला नहीं हो पाएगा

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल इस फाउण्डेशन के ट्रस्टी व अध्यक्ष होंगे। पूर्व मुख्य सचिव अतुल कुमार गुप्ता ट्रस्टी व उपाध्यक्ष, राज्यसभा सांसद संजय सेठ ट्रस्टी व कोषाध्यक्ष, प्रदीप भार्गव ट्रस्टी व सचिव होंगे।

14 सदस्यीय ‘लाल जी टण्डन फाउण्डेशन’ के ट्रस्टी भाजपा के महामंत्री संगठन सुनील बंसल, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक, अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल, वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त शर्मा, केएनआईटी सुल्तानपुर के चेयरमैन विनोद कुमार मिश्रा, यूनियन बैंक के रिटा. डीजीएम कुॅवर टण्डन, स्व. टण्डन के पुत्र सुबोध टण्डन ,अमित टण्डन व स्व. टण्डन के निजी सहायक रहे संजय चौधरी होंगे।

Exit mobile version