Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुआ हरियाणा का लाल, आज गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर

Shaheed Jawan Deepak Kumar

Shaheed Jawan Deepak Kumar

कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना की रोड ओपनिंग पार्टी पर आतंकियों द्वारा आईईडी से किए गए हमले में हरियाणा का जवान शहीद हो गया। शहीद हुए जवान दीपक कुमार जिला के गांव जुड्डी (कोसली) के रहने वाले थे।

जैसे ही यह दुखद समाचार परिजनों को मिला तो वहां कोहराम मच गया। पत्नी व माता सहित पूरे परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए लोग निरंतर आ रहे हैं। शहीद जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार दोपहर तक आने की संभावना है।

37 वर्षीय दीपक वर्ष 2005 में सेना में भर्ती हुए थे और इस समय आरआर बटालियन 24 में कार्यरत होते हुए कुलगाम जिले में ड्यूटी लगी हुई थी। आतंकियों ने घात लगाकर रोड ओपनिंग पार्टी पर निशाना लगाया, जिसमें तीन जवान घायल हो गए और दीपक शहीद हो गए।

मॉर्निंग वॉक पर निकले तेदेपा नेता की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

विवाहित दीपक अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। उनका एक 10 साल का पुत्र आलोक है। उनकी दो बहनें हैं। वह अपने पीछे पत्नी पिंकी, माता राज देवी व बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके पिता कृष्ण कुमार का आर्मी से सेवानिवृत होने के बाद देहांत हो चुका है।

बता दें कि दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों द्वारा किए गए एक आईईडी धमाके में सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए। हमले में गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सुभानपुर की इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर हमलावरों की तलाश तेज कर दी है। हमले की जिम्मेदारी नवगठित आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है।

Exit mobile version