पटना। बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के हवाले से बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों की मानें तो जदयू के ललन सिंह (Lalan Singh) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा नीतीश कुमार को सौंप दिया है। लेकिन इसपर फैसला या घोषणा 29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली पार्टी की बैठक में लिया जाएगा।
अगर 29 दिसंबर को नीतीश कुमार की मौजूदगी में होने वाली बैठक में इस बात पर सहमति बन जाती है कि ललन सिंह (Lalan Singh) अब आगे पार्टी का अध्यक्ष पद का जिम्मा नहीं देखेंगे तो यह अपने आप में एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम होगा।
इससे पहल नीतीश कुमार जॉर्ज फर्नांडीस से लेकर शरद यादव, आरसीपी सिंह, उपेंद्र कुशवाहा और प्रशांत किशोर को पार्टी के सबसे बड़े पद से हटा चुके हैं।
CLAT काउंसलिंग की पहली आवंटन सूची जारी, ऐसे करें डाउनलोड
नीतीश कुमार का पार्टी के साथ-साथ इंडिया गठबंधन पर भी फोकस है। नीतीश कुमार इस कोशिश में हैं कि जितनी जल्दी हो सके, बिहार समेत कुछ राज्यों में विपक्ष का सीट बंटवारा हो जाए।