नई दिल्ली। मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में आम बजट पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि, बीते तीन दिनों से बजट पर जो चर्चा हो रही है उसमें विषय को हटाकर सिर्फ मोदी जी की निंदा की जा रही है। विपक्ष की ये टोन बताती है कि उन्हें नरेंद्र मोदी का चेहरा पसंद नहीं आ रहा है लेकिन आप क्या कर सकते हैं।
उन्होंने (Lalan Singh) आगे कहा कि, 60 सालों में ये पहली बार हुआ है जब किसी नेता को तीसरी बार जनता से सत्ता संभालने का मौका दिया है। हमारी एक सलाह है कि सच्चाई को जितनी जल्दी स्वीकार कर लें उतना ही अच्छा है।
इस दौरान ललन सिंह (Lalan Singh) ने कांग्रेस की 99 सीटों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि, ये तो अभी पहला साल है। पांच साल अभी पूरे बाकी है। अभी तो 99 पर हैं और पांच साल के बाद सांप फिर काटेगा तो आप जीरो पर पहुंचा जाओगे।
कांग्रेस का मोहरा बन चुके अखिलेश सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें: केशव प्रसाद मौर्य
ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि हम इन्हें बता रहे हैं कि जितना जल्दी इस सच्चाई को पचा लेंगे, उतनी ही शांति मिलेगी। वरना पूरे 5 साल कष्ट में रहेंगे। लूडो का खेल बड़ा खतरनाक होता है। किसी तरह 99 तक पहुंचते हैं और जब सांप काटता है तो जीरो पर पहुंच जाते हैं।