ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शनिवार को डिप्टी सीएमओ मुकेश दुबे सहित 41 मरीजों में कोविड 19 के लक्षण पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब जनपद में कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या 931 हो गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा प्रताप सिंह ने बताया कि संदिग्ध नमूनों की जांच में 41 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि हुई है जिसमें डिप्टी सीएमओ भी शामिल हैं।
जेएनयू में मेस और छात्रावास की फीस वसूलने के विरोध में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
जिले में अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 587 मरीजों की संख्या पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 333 है।
इन मरीजों को तालबेहट के पॉलीटेक्निक एल-1 सेन्टर में उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है व सम्बन्धित मरीजों के मोहल्लों को सील करते हुये सेनेटाइज किया जा रहा है व उसके आस पास के निवासियों के सेंपल लिये जा रहे हैं।