Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ललितपुर: बण्डई बांध का सीएम योगी करेंगे शिलांयास, तैयारियां पूरी

cm yogi

cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ललितपुर के दौर पर बण्डई बांध का शिलांयास करेंगे।

जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार ने सोमवार को बण्डई एवं भावनी बांध परियोजना का औचक निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बण्डई व भावनी बांध परियोजनाएं बनकर तैयार हैं जिनका लोकार्पण किया जाना है। बण्डई बांध परियोजना तहसील मड़ावरा के ग्राम धौरीसागर स्थित बण्डई नदी, जो कि धसान नदी की सहायक नदी है, पर निर्मित की गई है।

परियोजना के कार्य वर्ष 2013-14 से प्रारंभ किये गए थे। इस परियोजना के अंतर्गत रबी में 1975 हैक्टेयर तथा खरीफ में 1050 हैक्टेयर कुल 3025 हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्रस्तावित है, जिससे ग्राम धौरीसागर, पिसनारी, टौरी, देवरा, हसरा, सेमरखेड़ा, बम्हौरीखुर्द, मानपुरा, मर्रौलीमाफ, गिरार व भीकमपुर आदि ग्रामों के कृषक लाभान्वित होंगे, साथ ही ग्रामवासियों को पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

लापता बच्चे का शव मिला, धड़ और सिर अलग-अलग मिलने से फैली सनसनी

मुख्यमंत्री को मंगलवार की जिले की अपनी प्रस्तावित यात्रा में इसी बण्डई बांध परियोजना का शिलांयास करना है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए बांध के पास हेलीकॉप्टर के लिए बनाए जा रहे हैं हेलीपैड स्थल व सुरक्षा का निरीक्षण किया और इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

Exit mobile version