प्रयागराज/ललितपुर। ललितपुर जिले के पाली थाने के अंदर नाबालिग से गैंगरेप (Gang Rape) के आरोपी पूर्व एसएचओ तिलकधारी सरोज (Tilakdhari Saroj) को प्रयागराज से गिरफ्तार (SHO arrested) कर लिया है।
आरोपी इंस्पेक्टर को प्रयागराज (Prayagraj) की सर्विलांस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर हाईकोर्ट के पास से गिरफ्तार (SHO arrested) किया है। रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार हुआ आरोपी इंस्पेक्टर कानूनी सहायता लेने के लिए प्रयागराज पहुंचा था। सुबह से उसकी लोकेशन अलग-अलग जगहों पर मिल रही थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार लोकेशन बदल रहा था। एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर की लोकेशन सुबह बांदा उसके बाद राजापुर चित्रकूट और फिर कौशांबी होते हुए प्रयागराज में मिली।
प्रयागराज में गिरफ्तार हुआ आरोपी (SHO arrested)
आरोपी एसएचओ के लगातार लोकेशन बदलने की वजह से उसे गिरफ्तार करने में परेशानी हो रही थी। आरोपी इंस्पेक्टर अपनी पत्नी व अन्य रिश्तेदारों के फोन का इस्तेमाल कर रहा था। उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रयागराज की सर्विलांस टीम को लगाया गया। जबकि सीओ ललितपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी और इस पूरे मामले में झांसी डीआईजी जोगेंद्र कुमार पुनिया और एडीजी जोन कानपुर भानु भाष्कर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे।
फिर दागदार हुई खाकी! न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंची नाबालिग को SHO ने बनाया हवस का शिकार
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे करीब आधे घंटे तक पूछताछ की गई। हालांकि पूछताछ में उसने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार किया है और मुकदमे को फर्जी बताया है। लेकिन आरोपी के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। गैंगरेप के आरोपी इंस्पेक्टर तिलकधारी सरोज को ललितपुर पुलिस टीम अपने साथ लेकर रवाना भी हो गई है। गिरफ्तारी के बाद सरोज ने कहा कि वो पूरी तरह से निर्दोष है और उसे झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। उसने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी तो वह पूरी तरह से दोषमुक्त भी होगा।