उत्तर प्रदेश में ललितपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रमोद कुमार कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। खुद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने बैठक में शामिल हुए सभी लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।
आगरा पूर्वी से स्थानांतरित होकर आए 2015 बैच के IPS प्रमोद कुमार ने बतौर जिले के रूप में पहली बार शुक्रवार को ललितपुर पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले- जारी रहेगी एमएसपी, इसे कोई खतरा नहीं
शुक्रवार को उन्होंने पुलिस लाइन सभाकक्ष में समस्त क्षेत्राधिकारी,प्रभारी निरीक्षक के साथ गोष्ठी की तथा प्रेस वार्ता की थी।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्वस्थ महसूस होने पर शुक्रवार की शाम ट्रूनेट से कोरोना की जांच कराई जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर वह होम आइसोलेशन हो गए। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने सम्पर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।