नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें शिष्ट राजनीति और मर्यादा का प्रतीक बताया है।
श्री नायडू ने मंगलवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि श्री टंडन ने अपने सार्वजनिक जीवन में कई पदों पर कार्य किया, वह मर्यादा के प्रतीक थे।
Deeply saddened by the demise of Shri Lalji Tondon, the people’s leader who worked relentlessly for the uplift of the downtrodden. He will be remembered as a dedicated social worker, great thinker, able administrator and a distinguished parliamentarian. pic.twitter.com/LRVmEpJV1r
— Vice President of India (@VPSecretariat) July 21, 2020
लालजी टंडन के अंतिम दर्शन करने लखनऊ जाएंगे मुख्यमंत्री शिवराज
उन्होंने कहा, ” मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लाल जी टंडन जी के निधन का समाचार पा कर दुखी हूं। वरिष्ठ नेता, समाजसेवी और लखनऊ क्षेत्र की लोक परम्पराओं और इतिहास में विशेष रुचि रखने वाले टंडन जी लंबे समय तक उत्तर प्रदेश विधान मंडल के सदस्य रहे और उ.प्र. सरकार में भी अनेक दायित्वों का निर्वहन किया।”
लालजी टंडन लखनऊ की संस्कृति और राष्ट्रीय निष्ठा का अद्भुत समागम थे : राष्ट्रपति कोविंद
श्री नायडू ने कहा, “टंडन जी शिष्ट राजनीति की सभ्य मर्यादाओं के प्रतिनिधि थे। शोकाकुल स्वजनों, सहयोगियों और समर्थकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को आशीर्वाद देने की प्रार्थना करता हूं।”