Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनपुरी में पूर्व मंत्री लालजी टंडन ने की थी होली पर जुलूस की शुरुआत

Holi

Lalji Tandon started the procession on Holi

लखनऊ। लखनपुरी में होली (Holi) छह और सात को मनाई जाएगी। होली पर रंग वाले दिन शहर के चौक व चौपटियां से उठने वाला जुलूस सात मार्च को निकलेगा। उससे एक दिन पहले छह मार्च होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाएगा। साथ ही दूसरे दिन आठ मार्च को हास्य कवि सम्मेलन ’चक्कलस’ भी आयोजित किया जाएगा।

होलिकोत्सव समिति की ओर से होली (Holi) पर पिछले लगभग 55 सालों से चैक में कोनेश्वर मंदिर चैराहे से हाथी, ऊंट, डीजे बैंड के साथ विशाल होरियारों को जुलूस निकलता आ रहा है। होरियारों का यह जुलूस जहां एक ओर ऐतिहासिक है वहीं लखनपुरी की गंगा-जमुनी तहजीब का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इसमें हिन्दुओं के अलावा मुस्लिम परिवारों के भी काफी लोग शामिल होते हैं। इस अवसर पर होने वाला कवि सम्मेलन भी का भी अपना खास महत्व है।

होलिकोत्सव समिति से जु़ड़े वरिष्ठ पदाधिकारी ओम प्रकाश दीक्षित ने जुलूस की शुरूआत के बारे में बताया कि पहले क्षेत्र के लोग बड़े ही खराब ढंग से होली खेलते थे, जिससे सभ्य लोग इस दिन निकलते हुए डरते थे। तब प्रदेश के पूर्व मंत्री और राजनेता रहे लालजी टंडन ने अपने निवास पर बैठक रखी, जिसमें उस समय के प्रसिद्ध साहित्यकार अमृत लाल नागर, लाला जुगुल किशोर सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए, जिसमें होली पर एक जुलूस निकालने पर सहमिति बनी और साथ ही दूसरे दिन विशाल कवि सम्मेलन ’चक्कलस’ का भी आयोजन शुरू हुआ।

दीक्षित बताते हैं कि आज तक उसी तरह से लगातार जुलूस निकाला जा रहा है। इसका विशेष इंतजाम किया जाता है। जुलूस में हाथी, ऊंट, खड़खड़े, जिप्सी पर होरियार निकलते हैं। पहले से रंग, गुलाल की बोरियां, रंग भरकर, ड्रम और फूलों का इंतजाम किया जाता है। इसमें मुस्लिम परिवारों के भाईयों का भी बराबर सहयोग होता है। तरकारी मंडी, अकबरी गेट सहित अन्य जगहों पर मुस्लिम भाई खूब बढ़िया स्वागत करते है। गुझियां, ठंडाई पिलाई जाती है। जुलूस में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पूर्व उपमुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा, विधायक आशुतोष टंडन, डाॅ. नीरज बोरा सहित अन्य राजनेता व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होते है। पूर्व में लालजी टंडन, अमृत लाल नागर सहित अन्य हस्तियां भी इस जुलूस की शोभा बढ़ाती थी।

पालकी पर होकर सवार मां गौरा आईं ससुराल, काशीपुराधिपति के गौने में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब

इसके अलावा दूसरे दिन होने वाले कवि सम्मेलन चक्कलस में बड़े-बडे कवि और राजनेता आ चुके है। इसमें शामिल होने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई भी आ चुके है। श्रीदीक्षित ने बताया कि इस सारी व्यवस्था को संयोजक अनुराग मिश्रा उर्फ अन्नू मिश्रा ही संभाले है।

उधर चौपटिया से निकलने वाली होली की परंपरागत बारात भी सात मार्च को सुबह कक्कड़ पार्क से प्रारंभ होगी.। शुभ संस्कार समिति द्वारा आयोजित होली का जुलूस इस बार 49 साल पूर्ण कर रहा है ..समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी कांत पांडे ने बताया जुलूस भोलानाथ कुआं ,अकबरी गेट, विक्टोरिया स्ट्रीट ,कमला नेहरू मार्ग होते हुए चौक पहुंचेगा जहां चैक के जुलूस से इसका मिलन होगा .. मंत्री रिद्धि किशोर गौड़ के अनुसार ऊंट, डीजे, बैंड और तांगों से सुसज्जित जुलूस का स्वागत मुस्लिम भाई फूलों की होली खेल कर करते हैं। समिति के उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया की जुलूस हरदोई रोड, माली खान सराय होते हुए चौपटिया पर समाप्त होगा। जुलूस में पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल, विधायक नीरज बोरा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

Exit mobile version