Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मुस्लिम, यादव और कुर्मी को धमका रही पुलिस…’, सपा सांसद लालजी वर्मा का आरोप

Lalji Verma

Lalji Verma

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार यानी 20 नवंबर को वोटिंग करवाई जाएगी। वोटिंग से पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सांसद लालजी वर्मा (Lalji Verma) ने अंबेडकरनगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि, पुलिस मुस्लिम, यादव और कुर्मी जाति के लोगों को धमाका रही है। सांसद लालजी वर्मा ने पुलिस से नाराजगी जताते हुए गनर को छोड़ने की भी बात कही है।

सपा सांसद (Lalji Verma) ने कहा, ‘विधानसभा उपचुनाव के लिए पुलिस की ओर से सपा के समर्थकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्हें लाल पर्चा देकर मतदान से वंचित रहने का दबाव डाला जा रहा है, विशेष रूप से मुस्लिम, यादव और कुर्मी जाति के लोगों को धमकाया जा रहा है। ये लोकतंत्र के लिए घातक है।’

मेरा पुलिस से भरोसा समाप्त हो गया- लालजी वर्मा (Lalji Verma)

एसपी को लिखे पत्र में उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे ये विश्वास था कि आपकी ओर से अंकुश लगाया जाएगा, लेकिन इस उत्पीड़न पर अंकुश लगाने की जगह उसे और बल दिया जा रहा है। अल्पसंख्यक मतदाताओं को अधिक भयभीत किया जा रहा है, जिससे मतदान न कर सकें। बीजेपी को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि पुलिस के उत्पीड़न पर अंकुश लगाने की कार्रवाई करेंगे, जिससे वोटर निर्भीक होकर वोट कर सकें।’

PICU वार्ड से ऑक्सीजन पाइप ही काट ले गए चोर, मुश्किलों में पड़ी भर्ती बच्चों की सांसे

वहीं, उन्होंने अपने गनर को लेकर भी संदेह किया है। लालजी वर्मा ने कहा, ‘मैं अपना गनर वापस छोड़ रहा हूं। मेरा पुलिस से भरोसा समाप्त हो गया।’

Exit mobile version