Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी पर लल्लू का हमला, कहा- प्रदेश में खून के धब्बों से लाल है

अजय कुमार लल्लू  Ajay Kumar Lallu

अजय कुमार लल्लू 

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार को ट्रिपल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई है। जौनपुर जिले में रविवार दोपहर जमीन को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त खूनी संघर्ष हुआ।

इसमें एक पक्ष से दो सगे भाईयों और दूसरे पक्ष से एक की मौत हुई है। ज​बकि कई अन्य लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जमीन को लेकर जौनपुर में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, तीन लोगों की हत्या

इस घटना को लेकर यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी खून के धब्बों से लाल है। प्रदेश में हत्याओं की बाढ़ से जंगलराज की तस्वीर साफ हो गई है।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘जौनपुर में ट्रिपल मर्डर, गोरखपुर में डबल मर्डर, खून के धब्बों से यूपी लाल है। हत्याओं की बाढ़ से जंगलराज की तस्वीर साफ है। मगरूर सत्ता ने कानून-व्यवस्था को रौंद डाला है। कम अपराध का दंभ भरने वाले ‘बयानवीर मुख्यमंत्री’ को बताना चाहिए कि जौनपुर व गोरखपुर यूपी में है कि नहीं?

Exit mobile version