रांची। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में इलाजरत हैं। उन्होंने बताया है कि लालू की किडनी मात्र 25 फीसदी ही काम कर रही है।
Lalu Prasad Yadav's kidney function can deteriorate any time. It's difficult to predict. It is obviously alarming & I've given it in writing to authorities: Dr Umesh Prasad, doctor treating RJD chief Lalu Yadav who is admitted at Rajendra Institute of Medical Sciences, Ranchi pic.twitter.com/6M5GNKSAFW
— ANI (@ANI) December 12, 2020
रिम्स के डॉक्टर उमेश प्रसाद ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि लालू प्रसाद यादव का किडनी फंक्शन कभी भी बिगड़ सकता है। भविष्यवाणी करना मुश्किल है। यह स्पष्ट रूप से खतरनाक है और मैंने इसे अधिकारियों को लिखित रूप में दिया है।
अब डाक टिकट पर आप भी छपवा सकते हैं ‘अपनों’ की फोटो, ये है तरीका
लालू की खराब तबीयत की जानकारी रिम्स प्रशासन की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को दिए जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय उनसे मिलने पहुंचे। कांग्रेस ने कहा कि खराब तबीयत की जानकारी मिली तो मैं हाल जानने पहुंचा। इसके अलावा बिहार के दो आरजेडी विधायक भी लालू से मिलने के लिए आज पहुंचे थे। जेल मैनुअल के मुताबिक, लालू से मुलाकात के लिए शनिवार को तीन लोग रिम्स के पेइंग वार्ड में जा सकते हैं।