Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लालू जेल से चला रहे पार्टी, चुनाव आयोग करे हस्तक्षेप : सुशील

सुशील मोदी Sushil Modi

सुशील मोदी

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को जेल से पार्टी की गतिविधियों का संचालन करने और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टिकट बांटने की छूट देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस मामले में चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने की अपील करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया, “सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से मिलने रोजाना दर्जन-भर लोग उनके बंगले पर पहुंच रहे हैं। बिहार में चुनाव लड़ने के इच्छुक 200 से ज्यादा लोग रांची जाकर उन्हें बायोडेटा दे चुके हैं। यदि झारखंड सरकार जेल मैन्युअल की धज्जियां उड़ाकर श्री यादव को जेल से पार्टी चलाने और टिकट बांटने में राजनीतिक भूमिका निभाने का मौका दे रही है तो वह चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने की अपील करेंगे।

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में NSA के तहत जेल भेजे गए डॉ. कफील हुए रिहा

भाजपा नेता ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि एक हजार करोड़ रुपये के चारा घोटाला के चार मामलों में श्री यादव को जेल की सजा हुई लेकिन झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने उन्हें इलाज के नाम पर पहले रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में और फिर आइसोलेशन के बहाने आलीशान बंगले में पहुंचा दिया।

भ्रष्टाचार का दोषसिद्ध अपराधी यदि राजनीतिक रसूख के बल पर जेल बंदी के बजाय राजकीय अतिथि जैसी पांच सितारा सुविधाएं पा रहा है तो इस पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।

Exit mobile version