Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लालू यादव को लगी बेटी रोहिणी की किडनी, तेजस्वी ने दिया दोनों हेल्थ अपडेट

Lalu Yadav

Lalu Yadav , Rohini

सिंगापुर/पटना। लालू यादव (Lalu Yadav) का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) का सफल ऑपरेशन हो गया है। उन्हें ऑपरेशन के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। ये जानकारी लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी। लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की है। रोहिणी आचार्य और लालू यादव दोनों स्वस्थ हैं।

पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं- रोहिणी

लालू यादव किडनी समेत कई बीमारियों से पीड़ित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर में सिंगापुर गए लालू यादव को डॉक्टर्स ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी ने अपने पिता को अपनी किडनी दान करने की बात कही थी। बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर बताया था कि वह पिछले कई सालों से किडनी की बीमारियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित अपने पिता की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी दान करेंगी।

रोहिणी ने ट्वीट किया था- “मेरा मानना ​​​​है कि यह सिर्फ एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पिता को देना चाहती हूं। मैं पापा के लिए कुछ भी कर सकता हूं। आप सभी प्रार्थना करें कि सब कुछ ठीक हो जाए और पापा फिर से आएं और फिर से लोगों की आवाज उठाएं । एक बार फिर शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।”

सिंगापुर में मौजूद है लालू का परिवार

लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ। इस दौरान तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती सिंगापुर में मौजूद हैं। इतना ही नहीं लालू के करीबी सहयोगी भोला यादव और तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव भी सिंगापुर में हैं।

Exit mobile version